रविवार, 9 फ़रवरी 2020

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिया एक दिवसीय धरना


राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष शालीकराम चौधरी ने बताया कि 9 फरवरी को भोपाल के नीलम पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवम् प्रदेशाध्यक्ष परमानंद देहरिया  जी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर प्रदेश की सरकार को सख्त लहजे में जाता दिया कि आपको बनाने वाले भी प्रदेश के कर्मचारी है और  चुनाव पूर्व की गई घोषणा,।  पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी को शीघ्र पूरा नहीं किया तो प्रदेश के सारे कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आपकी पार्टी के नेताओ को पुनः सड़कों पर खड़ा कर देगे।



सरकार के मंत्री पी. सी.शर्मा जी धरना स्थल पर उपस्थिति होकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मात्र एक मांग को सुनकर , प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के समक्ष उक्त मांग को रखकर  निराकरण कराने की बात कही।
कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र खोंगलजी ने भी पुरानी पेंशन को बहाल शीघ्र कराने की बात कहकर न्यू पेंशन को शर्मनाक बता कर कहा कि इस नीति में कर्मचारी सेवा निवृत्ति के पश्चात भीख मांगने जैसी स्थिति में आ रहा है, यह योजना उंठ के मुंह में जीरा जैसी कहावतों को चरितार्थ कर रही है। उस उम्र में दवाइयों का खर्च भी इससे नहीं निकाल पाएगा।



उक्त धरना आंदोलन में प्रदेश के हजारों और जिले के सैकड़ों कर्मचारियों के साथ ही पदाधिकारी शालिकराम चौधरी, दीपक डोले, संतोष निम्भोरे,जयराम निराले,आदि उपस्थित रहकर विरोध जताया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...