शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों दी श्रद्धांजलि 


बुरहानपुर-  पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जिला बुरहानपुर द्वारा आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को बुरहानपुर के जय स्तंभ चौराहे पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा  श्रद्धांजलि दी गई एवं उन्हें याद किया गया।
जिलाध्यक्ष दीपक डोले ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को पुरानी पेंशन का प्रावधान नहीं होने से उनके परिवार को इसका लाभ नहीं मिला जबकि विधायकों और सांसदों को 1 दिन के कार्यकाल पर भी पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त होता है । हमारे देश में बड़ी विडंबना है कि देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवार वालों को कुछ भी हासिल नहीं होता है और सेवा करने वाले राजनेताओं को अनगिनत लाभ प्राप्त हो रहे हैं।



श्रद्धांजलि सभा में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के शालीकराम चौधरी संतोष निंभोरे विजय महाजन जयराम निराले मुस्ताक खानआसिफ खान अब्दुल सत्तार मोहम्मद अनीस शेख बाबू शेख रईस आदि ने उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...