बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत के बाद देश की सभी नदियों के साथ बुरहानपुर की ताप्ती नदी में भी उनकी अस्थियों को हिंदू धर्म एवं हिंदू रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार विसर्जित किया गया था, तभी से 10- 11- 12 फरवरी को उनकी 11वीं, 12वीं एवं तेरहवीं का आयोजन करके उन्हें याद किया जाता है । उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और उनके प्रिय भजनों को भी गुनगुनाया जाता है ।
इस कड़ी में आज 12 फ़रवरी 2020, बुधवार को एक समारोह का आयोजन राजघाट पर किया गया, जिसमें नगर पालिक निगम बुरहानपुर का अमला, गणमान्य नागरिकगण के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, नगर पालिक निगम बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में श्रीमती प्रीति सिंह राठौर, श्रीमती सरिता भगत, राजेश भगत, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता श्री अजय उदासीन, नगर पालिक निगम बुरहानपुर के आयुक्त श्री भगवान दास भूमरकर आदि ने उपस्थित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को आयुक्त नगर पालिक निगम बुरहानपुर श्री भगवान दास घूमर कर द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।