भोपाल -खुशबू कल्चरल सोसायटी द्वारा आज दिनांक 15 फरवरी 2020 को शाम 5.30 बजे स्टेट म्यूजियम सभागार भोपाल में रंग-ए-मोसिक़ी- हर दिल जो प्यार करेगा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर साजिद प्रेमी, अध्यक्ष खुशबू कल्चरल सोसायटी ने सभी संगीत प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है। कार्यक्रम निःशुल्क है।भोपाल गौरव सम्मान फाल्गुनी पुरोहित - युवा गायक । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक सिंह, संतोष अग्रवाल, हमीद उल्ला खां ‘मामू’, राम बाबू शर्मा, आर.के. शर्मा, आदेश धूरिया, सुभाष सी. शर्मा, सुरेश गर्ग, सुरेश बेन, इकराम उल हक़, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जयदीप सरकार, गुलाम क़ादर, रवि मिश्रा, जगदीश रायकवार, हर्ष शर्मा, प्रज्ञा जोशी, अशोक हवेलिया होंगे । कार्यक्रम में गायक कलाकार वाणि पुरोहित, संजय चैरसिया, अली राशिद, सुलेमान खान, दीपा श्रीवास्तव, सलील माथुर, सृष्टि माहुरकर, शुजाअत हुसैन, धरती पाल, जुबैर आलम, सुमन सेंगर, विक्रम सिंह,सारिका चैकसे, मुक्ता प्रखर, अजय श्रीवास्तव, दीपा सोनी अपनी प्रस्तुति देंगे ।कार्यक्रम का संचालन करेंगे वाणी पुरोहित और शोएब अली खाँ। उक्त कार्यक्रम की परिकल्पना व आयोजक साजिद प्रेमी, सहयोग - अली राशिद, नासिर अली,
संयोजक याकूब मलिक खाँ, अभिलाषा श्रीवास्तव,
संगतकार ,गीतेश सोनाइकर- कीबोर्ड, आनन्द भट्टाचार्य- ढोलक, तबला, सोविक मुखर्जी-गिटार, वैद्य प्रकाश-आक्टोपेड,
साउण्ड , राजेश सोनी, वीडियोग्राफी आनन्द सुजाने, सै. तहा पाशा करेंगे । अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें ।
(साजिद प्रेमी)
अध्यक्ष
मोबाइल: 8770527092