*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*
विजय मोरे रेंजर (प्रशिक्षु sdo) वन विभाग को महेश कुमार तिवारी की शिकायत पर 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने एसपी इमरीन शाह के निर्देश पर रंगे हाथो गिरफ़्तार किया है । रेंजर मोरे जप्तशुदा दो ट्रेक्टर ट्रालियों को छोड़ने के एवज में 3 लाख रुपयों की रिश्वत मांग रहा था । आज पहली किस्त में 50 हज़ार की रिश्वत लेते वन विभाग के रेस्ट हाऊस निरीक्षण कुटी, सुहागपुर में मोरे को रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ा। आरोपी रेंजर मोर्य के कमरे से 7 लाख रुपए नगद भी बरामद हुए हैं। जिसकी पड़ताल की जा रही है, ये राशि भी रिश्वत की होने की सम्भावना है । प्रशिक्षु रेजंर अपना पूरा नाम एसडीओ ठाकुर विजय सिह मोरे लिखता है ।