भोपाल- भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर कई बड़े बदलाव किए है। मध्यप्रदेश में खजुराहों से सांसद विष्णु दत्त शर्मा(Vishnu Dutt Sharma) को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह राकेश सिंह का स्थान लेंगे। इसके अलावा दल बहादुर चौहान(Dal Bahadur Chauhan) को सिक्कम राज्य अध्यक्ष और के सुरेंद्रन(K Surendran) को केरल बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा ने तत्काल प्रभाव से तीनों को नियुक्त किया है।