बड़वाह- संत शिरोमणि रविदास जी का 643 वा जयंती श्री संत रविदास समिति के तत्वाधान में प्रातः 10 बजे से गणगौर घाट स्थल पर मनाई गई ।कार्यक्रम स्थल से संतश्री की शोभायात्रा निकाली गई बग्गी पर संत रविदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा निकाली गई ।
जुलूस में बेंड बाजा ढोल तासे पर थिरकते युवा जन ,व सफेद वस्त्र धारण व केशरी रंग के दुपट्टे गले मे डाले समाज जन चल रहे थे ।महिला व युवतियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, चल समारोह का अनेको सामाजिक संघठनो व भाजपा नगर मंडल ने भी पुष्पहारों व फूल बरसाकर स्वागत किया।समिति अध्यक्ष पन्नालाल ओछ्ने,नर्सिंग सुरागे,दिनेश कोठिया,गब्बर सिसोदिया,गिरधारी कोठिया,सामाजिक विचार मंच संयोजक डॉ.एन.एस .सोलंकी, दीपक सिसोदिया,ओमप्रकाश सुरागे,पूनमचंद सिसोदिया,खुशयाल ओछ्ने,जगन फौजी दिलीप कोठिया जय कोठिया सहित सेकड़ो समाजजन मौजूद थे ।सभा में वक्ताओं ने संत श्री रविदास जी के दिये गए उपदेसो पर चलने की बात कही साथ ही समाज को नई दिशा व एकता बनाये रखने पर विशेष जोर दिया।शोभायात्रा के समापन पर भोजन प्रसादी वितरित की गई ,कार्यक्रम का संचालन के आर वर्मा ने किया व आभार पन्नालाल ओछ्ने ने माना ।