रविवार, 23 फ़रवरी 2020

सेवासदन कॉलेज, बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग के विद्यार्थियों ने ग्रुप टूर के माध्यम से किया ऐतिहासिक असीरगढ़ किले का किया भ्रमण


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) सेवा सदन कालेज, बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग के छात्रों का  एक ग्रुप पिकनिक टूर आज 23 फरवरी 2020, रविवार को उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एस एम शकील के नेतृत्व में असीरगढ़ क़िले के इतिहास की जानकारी हेतु सुबह 8:00 बजे कॉलेज परिसर से रवाना हुआ । धार्मिक रीति रिवाज एवं परंपरा अनुसार इस ग्रुप के छात्रों ने सबसे पहले भारत के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत नोमान शाह शिराजी चिश्ती  के आस्ताने पर हाजिरी दी और देश की उन्नति, खुश हाली, और शांति के लिए प्रार्थना की। इस टूर के गाइड तनवीर रजा बरकाती ने सूफ़ी संत हजरत नोमान शिराजी के जीवन पर और असीरगढ़ किले के भ्रमण के दौरान इसके इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला ।



 समापन कार्यक्रम में असीरगढ़ किले में प्रोफेसर अल्ताफ अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।  संचालन इमरान अंसारी ने किया । पिकनिक को ऐतिहासिक और चिर स्मरणीय बनाने में तनवीर रजा बरकाती, फरहान शेख, शाहरुख,  शिबा बानो का सम्मान किया गया । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ एस एम शकील ने कहा के हमारा इस ग्रुप टूर पिकनिक का मूल  उद्देश भ्रमण व मनोरंजन के साथ साथ बच्चों को भारतीय इतिहास की जानकारी से रूबरू कराना भी है । अरशीया अंसारी ने आभार माना


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...