बुरहानपुर/खंडवा (मेहलक़ा अंसारी) मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में भी शाहीन बाग दिल्ली के पैटर्न पर केंद्र सरकार की सीएए जैसे काले क़ानून के विरोध में लगभग 25000 महिलाओं ने सोमवार 3 फरवरी 2020 से दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक चार दिवसीय आंदोलन प्रारंभ किया है। 21 ज़िम्मेदार महिलाओं द्वारा शहर क़ाज़ी के मार्गदर्शन में इस आंदोलन की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है और घोषणा की है कि किसी के मांगने पर वह कागज़ नहीं दिखाएंगी । महिलाओं ने कहा कि वह भारतीय नागरिक हैं और मरकर यहीं दफ़न होंगी ।