सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

शहजादा आसिफ खान गौरी ने वीरान ताजमहल भेंट किया*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) गाजियाबाद यूपी से बुरहानपुर पधारे प्रख्यात शायर, लेखक एवं पत्रकार डॉक्टर जकी तारिक के बुरहानपुर आगमन पर दूसरे दिन उन्होंने डॉक्टर जलील बुरहानपुरी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनकी मेहमान नवाजी स्वीकार करते हुए दिनभर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी और इकबाल अंसारी आईना के साथ बुरहानपुर के कई ऐतिहासिक स्थलों को निहारा ।  इस दौरान डॉक्टर जकी तारिक ने मुमताज फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा आसिफ खान से भी सौजन्य भेंट कर उनसे उनके द्वारा किए जा रहे कार्य पर विस्तार से चर्चा की । इस भेंट को स्थाई यादगार बनाने के लिए शहजादा आसिफ खान ने डॉक्टर जकी तारिक की सेवा में " वीरान ताजमहल "  नामक पुस्तक भेंट की । अपने इस दौरे के दौरान डॉक्टर जकी तारिक ने डॉक्टर जलील बुरहानपुरी एवं इक़बाल अंसारी आईना के साथ हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर की संरक्षिका एडवोकेट शमीम आजाद से भी उनके निवास स्थान पहुंचकर सौजन्य भेंट की और विभिन्न अदबी सरगर्मियों पर विचार विमर्श किया। एडवोकेट शमीम आजाद ने भी अपनी रचना सुनाई ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...