मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

शहर में स्वर्ग रथ शव वाहन की हुई शुरुवात,घर से नर्मदा घाट तक शव लाने की मिलेगी सुविधा अब ठेले से नही शव वाहन से जाएगी लावारिस लाश की शव यात्रा


बडवाह -आज भी कई ऐसे युवा है जो लावारिस व्यक्ति के देहांत होने पर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार करते है ।ऐसा ही एक नेक कार्य बडवाह शहर में माँ प्राणी सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद पगारे एवं अन्नू मराठा सहित उनके कुछ युवा साथी कर रहे है ।जिनके द्वारा विगत कई वर्षो से शहर में शव वाहन के अभाव में लावारिस शवो को ठेले एवं नगर पालिका के कचरे वाहन से श्मशान घाट तक छोड़ना मजबूरी बना हुआ था ।लेकिन अब यह नेक कार्य स्वर्ग रथ वाहन से किया जाएगा ।


समाजसेवियों और नपा की घोषणा हुई हवा-------



 
 विगत कई सालों से शव वाहन का शहर में अभाव बना हुआ था ।जिसको लेकर स्थानीय नगर पालिका परिषद एवं कई समाजसेवियो ने शहर की महत्पूर्ण जरूरत को देखते हुए शव वाहन देने की घोषणा की थी ।किन्तु आज तारीख तक इस कार्य की पहल नही हुई ।जिसके बाद माँ प्राणी सेवा समिति के जागरूक युवा अरविंद पगारे और अन्नू मराठा द्वारा जन सहयोग से एक पुराने मैजिक वाहन को खरीदकर शव वाहन की तर्ज पर उसका निर्माण करवाया ।साथी ही उस वाहन को स्वर्ग रथ का नाम देकर आम जनता की जरूरत पर वाहन पहुचाने की बात कही ।इस शव वाहन का शनिवार सुबह गोपाल मन्दिर के गादीपति श्री हनुमान दासजी के सानिध्य में विधिविधान से पूजा पाठ कर वाहन को जनता की सेवा के लिए शुरू किया गया ।उक्त वाहन की किसी भी परिवार में जरूरत होने पर केवल माँ प्राणी सेवा समिति सदस्यों को सूचना करने पर ही घर पहुचाया जाएगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...