खिरकिया। स्थानीय शिवभक्त सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात को शहर के बस स्टैंड पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्षेत्र के विधायक कमल पटेल, हरदा नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों की सेवा करने वाले खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवं खिरकिया के गौ सेवक राजा तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। समिति के संयोजक संदीपसिंह भदौरिया ने बताया कि खातेगांव विधायक आशीष शर्मा द्वारा नर्मदा किनारे भगवन संस्था के नाम से सदावत कार्यक्रम सालों से चलाया जा रहा है। जिसमें नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए प्रतिदिन भोजन और ठहरने की व्यवस्था होती है। साथ ही हर अमावस्या पर विशाल भंडारा भी होता है। साथ ही खिरकिया के राजा तिवारी द्वारा आवारा मवेशियों की सेवा का कार्य सालों से किया जा रहा है। वे मवेशियों के बीमार होने पर देखभाल करने के साथ ही उनके भूसे और पानी की व्यवस्था भी की जाती है। इन दोनों की इस समाजसेवा पर समिति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ की महाआरती एवं नर्मदाष्टक का पाठ भी किया गया।
---------------------
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020
शिवभक्त सेवा समिति ने किया खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवं युवा राजा तिवारी को सम्मानित
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...