बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) शिवसेना की इंदौर इकाई के प्रमुख पंडित आशीष शर्मा (बुरहानपुर) ने बताया कि वन संपदा के संरक्षण के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए शिवसेना बुरहानपुर के तत्वधान में आज 12 फरवरी 2020, बुधवार को प्रातः 11:30 बजे से गांधी चौक पर महात्मा गांधी जी के चरणों में बैठकर पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में आमरण अनशन किया जाएगा । शिवसेना की इंदौर इकाई के प्रमुख पंडित आशीष शर्मा ने आज 11/02/2020 को तदाशय के संबंध में एक हस्त लिखित ज्ञापन जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों को देते हुए अनशन की सूचना दी । पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि उनका नारा है "जमीन बचेगी- जंगल होगा,, पेड़ रहेंगे -तो पानी होगा" । इंदौर शिवसेना प्रमुख पंडित आशीष शर्मा विगत 1 साल से अधिक समय के बाद इस जन आंदोलन के माध्यम से सामने आ रहे हैं ।इससे पूर्व जिला पंचायत की अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाकर पंडित आशीष शर्मा समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में रहते थे ।