सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

सिरवेल महादेव में लगेगा मेला महाराष्ट्र से भी आएगें कई भक्त। 

                 


 *भगवानपुरा।* - जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भगवानपुरा क्षेत्र में सिरवेल महादेव मंदिर में आकर्षक झरने के पास गुफा में शिवलिंग विराजमान है। यहां शिवरात्रि से तीन दिवसीय मेला लगेगा। महाराष्ट्र सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेगे । जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर भगवानपुरा क्षेत्र में नन्हेश्वर महादेव मंदिर महर्षि मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि है। इस प्राचीन  मंदिर में हाटकेश्वर महादेव का शिवलिंग पानी में विराजित हैं। शिवरात्रि पर यहाँ  एक दिवसीय मेला लगेगा। मंदिर के संत हरिओम बाबा ने बताया कि जनसहयोग से बने हाटकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।सिर्फ ऊपरी हिस्से पर कलश लगना शेष है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...