गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

सिरवेल में सामुदायिक शौचालय भवन का हुआ लोकार्पण


भगवानपुरा ।* - खरगोन जिले वन ग्राम  सिरवेल के महादेव मन्दिर परिसर मे ग्राम पंचायत  द्वारा सात लाख से अधिक  लागत का सामुदायिक शौचालय भवन का लोकार्पण संरपच विकास सेनानी ने किया। यह लोकार्पण विकास सेनानी ने अपने पंचायत के पाच वर्ष  के कार्यकाल के समापन होने के बाद आखरी निर्माण की यह सोगात मंदिर परिसर मे दी।  सेनानी बताया के दर्शन के लिए यहा आने वाले हर पुरुष व महिलाओं  को शौचालय की सुविधा मिलेगी ।ईस शौचालय भवन का शुभारंभ शिवरात्रि पर एवं यहा लगने वाले तिन दिवसीय मेले के अवसर पर  किया गया।  सचिव जगदीश वर्मा ने बताया के शौचालय भवन के रखरखाव के लिए एक व्यक्ति को लगाया जाएगा ।


वन समिति अध्यक्ष मिस्तराम किराड़े.  सुबा पटेल. उपसंरपच भागा चौहान .सहित कई लोग उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...