बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) भाजपा नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की दशकों की सार्वजनिक सेवा के सम्मान में भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर *सुषमा स्वराज भवन* और फ़ॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट का नाम *सुषमा स्वराज इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस* करने का निर्णय को मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बुरहानपुर की पूर्व विधायिका श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने इसे स्व.सुषमा स्वराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया है।