इंदौर/धार (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) वेलेंटाइन डे वीक में थाना प्रभारी को उनकी पत्नी ने, युवती के साथ रंगरेलियां मनाते रंगेहाथों पकड़ा और हंगामा मचा दिया, टीआई की पत्नी इंदौर से गंधवानी पहुँची और दोनो को पकड़ा।
गंधवानी थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी को उनकी इंदौर निवासी पत्नी ने एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते गंधवानी शासकीय निवास पर पकड़ा। जब पत्नी ने हंगामा मचाया तो टीआई सूर्यवंशी ने पत्नी के साथ मारपीट की। जिसके फोटो और वीडियो हमारे पास है। एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे ।
मामले में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने टीआई सूर्यवंशी को किया लाइन अटेच करके जाँच व कार्यवाही के आदेश दिए है । पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौक़े पर पहुंचे तो टीआई सूर्यवंशी को लोअर - टी-शर्ट में भागना पड़ा । तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि टीआई सूर्यवंशी पत्नी के बाल पकड़ कर खिच रहे है और मारपीट कर रहे है ...