शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ रेल्वे गेट


खिरकिया। शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर स्थानीय रेल्वे गेट का क्षतिग्रस्त कर दिया। गेट को क्षतिग्रस्त करने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। गेटमेन सूचना मिलने पर रेल्वे के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर गेट को दुरूस्त कराया। गेट का सुधार कार्य होने तक वाहन चालको को खासी परेषानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मौके पर आरपीएफ छनेरा के अधिकारी ने पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। गेट तोड़ने पर आरपीएफ छनेरा ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार आरपीएफ छनेरा प्रभारी जीपी चौधरी एवं एएसआई सुधीर यादव ने कार्यवाही की है। आरपीएफ द्वारा धारा 160 बी, 174 के तहत अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...