रविवार, 23 फ़रवरी 2020

वाल्मीकि संगठन के चुनाव में उमेश जंगाले को मिली पुनः अध्यक्ष की कमान*            


 बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) वाल्मीकि संगठन की वर्ष 2020 की नवीन कार्यकारणी का गठन हेतु संपन्न मीटिंग में सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को वाल्मीकि संगठन की पुनः कमान सौंपी जाकर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है । निर्वाचन कार्रवाई के प्रारंभ करने से पूर्व समाज रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार महर्षि  वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मीटिंग की शुरुआत की गई । इस में  संरक्षक संग्राम बाल गौहर, सुमेर जंगालीया, मार्गदर्शक राजू पहलवान गोडियाले, ताराचंद मेलुन्दे एवं सचिव सहदेव बोयत, उपाध्यक्ष रंजीत निधाने, सह सचिव रवि जंगाले मंत्री ओम खरे महामंत्री प्रकाश डूलगुज को बनाया गया। इसी कडी मे महिला मंडल का गठन भी किया गया जिसमे संरक्षक जसोदा बोयत, मार्गदर्शक गंगा चावरे अध्यक्ष सुनीता करोसिया उपाध्यक्ष शिवानी बोयत सचिव मुन्नी बाई सह सचिव ज्योती सारवान को नियुक्त किया गया।



एवं लालबाग शाखा अध्यक्ष विजय पथरोल उपाध्यक्ष शेलेन्द्र सोनवाल सचिव विजय पवार एवं लालबाग शाखा महिला मंडल अध्यक्ष नीतू सोनवाल उपाध्यक्ष उषा पवार सचिव सारदा गौहर को बनाया गया। गठन के पश्चात अध्यक्ष उमेश जंगाले ने समाज जनो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझ पर विश्वास करते हुए पुनः मुझे सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने का अवसर प्रादान किया है मैं समाज जनो के सर्वांगीण विकास करने हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा। जंगाले ने कहा की समाज के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण से समाज को मुक्त करवाने हेतु सदेव तत्पर रहूंगा। एवं समाज की लंबित मांगे एवं मुद्दों को पुरजोर तरीके से मनवाकर समाज को उनका हक दिलाने हेतु वचनबद्ध हूं। दिए गए दायित्व का निर्वाह में निष्ठा पूर्वक करूंगा। इस दौरान समाज के लोग बडी संख्या में मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...