सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने फ़िता काटकर किया आगन्तुक शेड लोकार्पण

 


शाहपुर ( मनीष महाजन )- शाहपुर पुलिस थाने में जनसहयोग द्वारा निर्मित आगन्तुक बैठक शेड का लोकार्पण स्थानीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने फ़िता काटकर किया । नव निर्मित शेड  की लागत लगभग  एक लाख पचास हजार रूपये  है । पुलिस प्रशासन ने जिले में एक नई पहल की शुरुवात की है । शाहपुर थाने में इस प्रकार का आगन्तुक शेड बनाकर शाहपुर थाना निरीक्षक  जितेंद्र सिंह यादव द्वारा एक सरहानीय कार्य किया गया है ।



इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रवण राठौर , किशोर देशमुख , सुधीर बाविस्कर , नामदेव पाटिल , प्रमोद आमोदे , लॉ मनीष महाजन , राजेन्द्र गावंडे , रमाकांत मोरे , उपनिरिक्षक कमलेश यादव , राधेश्याम पवार , सहायक उप निरीक्षक सुनील पाटिल , सुरेन्द्रसिंह राजपूत , बी के त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक राजेश पाटिल , किरण कोचुरे , रेवाराम पवार , रोहित यादव , जियालाल मंडलोई सहित पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित थे ।
       शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...