भोपाल : नई बस्ती बागमुगालिया के नव निर्मित विशाखा बुध्द विहार में दी बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के सहयोग से थाईलैंड से प्राप्त तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा अनावरण श्रीलंका के पुज्यभन्ते एन चन्द्ररतन थेरो के हाथो संपन्न हुआ । भत्ते यू तपस्सी, भत्ते नागचंद्रबोधी उपस्थिति थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दी बुध्दिस्ट सोसायटी के राष्ट्रीय सदस्य एवं आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने अपने उदबोधन में कहा कि सभी जाती/धर्म के लोगों को बुध्दि के मानव कल्याण के विचारों से अवगत कराने के लिए कार्य करे।
धर्म और जाति के आधार पर शोषण बंद होना चाहिए और बाबासहाब आम्बेडकर जी ने संविधान में देश नागरिको को जो अधिकार दिये है उसका सम्मान होना चाहिए। हम बौद्ध धम्म के लोग धर्मनिरपेक्षता के साथ है और रहेगें।
विशाखा महिला मण्डल की अध्यक्षा उषाताई खांडेराव की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रम में दी बुध्दिस्ट सोसायटी के नेता यू जी चलते, बी टी गजभिए, धम्मरतन सोमकुवंर, वामन जंजाले, रामू गजभिए, चिंताजनक पगारे, पी के गजबे, अशोक पाटील,विजयलक्ष्मी टक्कर, ने संबोधित किया । एड.हरिश लोनारे,कुवर रामटेके, संजय पाटील, अभिषेक डांगे, बी के गुप्ता, सिद्धार्थ बौद्ध आदि लोग उपस्थिति थे।