*बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी शाखा बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा ने बताया कि मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी शाखा बुरहानपुर के तत्वधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मार्च 2020 को दानिश उर्दू स्कूल, दाऊद पुरा, बुरहानपुर में प्रातः 10:00 बजे से शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली सैय्यद तिलत तमजीद की अध्यक्षता में एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है । शिविर में हाजियों का स्वागत एवं सम्मान करने के साथ प्रसिद्ध धार्मिक उलेमाओं के माध्यम से उन्हें हजका प्रशिक्षण दिया जाएगा, तथा हज मार्गदर्शिका की पुस्तिका भी वितरित की जाएगी । इस अवसर पर हज के मैदान में हर तरह से अपनी सेवा दे रहे 5 सेवकों का प्रोत्साहन स्वरूप स्वागत एवं सम्मान कर उन्हें निशान-ए- यादगार मोमेंटो भेंट किया जाएगा । मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी शाखा बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले के समस्त हाजियों से इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने की एवं शिविर का लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।