*बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)* चैत्र नवरात्र के अवसर पर पूर्व परम्परा अनुसार बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में 25 मार्च 2020 से 2 अप्रैल 2020 तक 9 दिवसीय मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला आयोजित होगा, जिसमें प्रतिदिन जनसंवाद, भजन संध्या, कीर्तन, कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता, कांटा कुश्ती का दंगल, किसान संगोष्ठी, रक्तदान शिविर, जनजागृति कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें इस आयोजन की मुख्य विशेषता होगी।
यह जानकारी ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने दी। बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया। मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला की सफलता हेतु मार्गदर्शक मंडल एवं प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया। मां वाघेश्वरी देवी ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक किसन पाटिल है। सर्वसम्मति से मेला संयोजक जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, मेला प्रभारी दिनकर महाजन तथा सचिव प्रदीप पाटिल को बनाया गया है।
इसमें 25 मार्च से प्रतिदिन जनजागृति कार्यक्रम अंतर्गत पानी रोको, स्वच्छता, प्लॉस्टिक मुक्त अभियान, किसान संगोष्ठी एवं पशुपालन सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन प्रातः8 बजे से क्रिकेट प्रतियोगिता होगी तो सायंकाल 5 बजे से कबड्डी प्रतियोगिताओं के मुकाबले होंगे। 28 मार्च को शाम 7 बजे से कीर्तन होंगे। 30 मार्च सोमवार 2020 को दोपहर 3 बजे से कांटा कुश्तियों का शानदार दंगल होगा। 1 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शाम 6 बजे से भजन संध्य एवं भक्तिमय रंगारंग कार्यक्रम होंगे। 2 अप्रैल रविवार को प्रातः 9 बजे से श्रीराम जन्मोत्सव निमित्त महाप्रसादी हेतु भंडारे का आयोजन होगा।
ज्ञात हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा लगभग 12 वर्षाें से चैत्र नवरात्रि के 9 दिन ग्रामीण क्षेत्रों में जल जागरण, स्वच्छता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित रोजगार हेतु प्रशिक्षण, अध्ययन, वाचन-प्रवचन, प्राणायाम-योगाभ्यास, खेलकूद-सौष्ठव गतिविधियां और परंपरागत भारतीय कृषि के संदर्भ में युवाओें और कृषकों के साथ संवाद करने का क्रम निरंतर जारी है। जिसमें प्रातः 8 बजे से ग्रामीण चौपाल सहित गांव-गली और द्वार-द्वार पहुंचकर जनजागरण-जागरूकता अभियान के माध्यम से पानी, सफाई, कृषि पद्धति पर जनता को साथ लेकर सकारात्मक प्रयास किए। दोपहर 1 बजे उपरांत अध्ययन अथवा सम्मेलन-संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रिय जनता और युवाओं को आवश्यक जानकारियां, प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम के माध्यम से मां वाघेश्वरी परिसर में देशानुकूल एवं युगानुकूल विकास को आधार बनाकर गतिविधियां आयोजित की जाती रही। इसी परिपेक्ष्य में ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में 25 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती चिटनिस गत 12 वर्षों से चौत्र नवरात्रि में ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के आवासीय संरचना में रूकती है।
बैठक में मंदिर-मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, भक्तगण एवं ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने सुझाव रखें।
बैठक में युवराज महाजन, काशीनाथ एनपुरकर, निवृत्तमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, मुरली पाटिल, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, मुकेश शाह, अशोक किसन महाजन, दिनकर महाजन, प्रदीप पाटिल, राजू पाटिल दापोरा, प्रदीप एनपुरकर, श्रीराम डीलर, शांतिलाल पाटिल, नामदेव महाजन, दीपक चापोरकर, गणेश महाजन, विजय सपकाले, गजानन निम्माड़े, वैभव पाटिल, नितीन महाजन, डॉ.महेन्द्र चौधरी, किशोर पाटिल, दिलीप तायड़े, गफ्फार मंसूरी, सचिन मोपारी, विजय अमोदे, प्रकाश चौधरी, किशोर महाजन, कुंवरसिंह महाराज, उमेश सातारकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।
शनिवार, 14 मार्च 2020
25 मार्च 2020 से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के साथ आयोजित होगा मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...