भगवानपुरा / खरगोन* :- 5 वी व 8 वी की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का आगाज हुआ। जिसमें भगवानपुरा विकासखंड के बी आर सी प्रभात परमार्थी द्वारा भाग्यपुर, भगवानपुरा, कदवाली, पिपलझोपा संकुलों की स्कुलो की कक्षा 5 वी और 8 वी कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा का निरीक्षण किया गया।मिडिल स्कूल बलखड़, मिडिल स्कूल भग्यापूर, मिडिल स्कूल भगवानपुरा, प्राथमिक विद्यालय देवाड़ा, मिडिल स्कूल चांदपुरा, हाई स्कूल कदवाली, मिडिल स्कूल कदवाली,पिपरिपाला, पिपलझोपा की मिडिल स्कूल की परीक्षाओं का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्षों से एम परीक्षा मित्र से बच्चो की उपस्थिति दर्ज करवाई गई।
सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा ली गई।नकल के कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुए।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक गेहलोद द्वारा ब्लॉक में 15 निरीक्षण दल का गठन किया गया है ।जो बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण प्रतिवेदन बी आर सी के माध्यम से सौपेंगे।विकासखण्ड पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है ।इसके प्रभारी बी ए सी मुकुंद पाटीदार को बनाया गया है।