शाहपुर-राजमाता जिजाऊ महिला संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज की सभी महिलाओं को एकत्रित कर बताया गया कि सम्मान प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक राजनीति सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया जाता है क्योंकि महिलाओं ने हमेशा एक श्रमिक के रूप में बहन के रूप में और कई रूपों में एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभाती है।
वह अपनी पहचान बनाने में कायम रही है नारी सम्मान में एक छोटी सी कविता है घर का अभिमान है तुझसे ही जन्मी तुझसे ही उपजी हर किसी का नाम है नारी तू महान है नारी तू महान है और समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने भी समाज के लिए कार्य करने केलिए महिलाओं को प्रेरित किया महिलाओं ने एक दूसरे को फूल देखकर एक दूसरे को सम्मानित किया और हमने इसमें कई प्रकार के गेम खेलकर महिला दिवस को उत्सव के रूप में मनाया और जो महिलाएं गेम में जीती उन्हें उपहार स्वरूप भेंट दी गई इस कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने उत्साह दिखाया इस कार्यक्रम के सक्रिय कार्यकर्ता आरती चंद्रकांत लांडे
मेघा चौधरी उषा आमोदे मनीषा वाघे संगीता लांडे सुरेखा गावंडे ज्योति सोनोवने कामिनी फाई के सविता फाइके प्रतिभा लांडे विभा महाजन जयश्री सोनोवने ज्योति लांडे और कई सक्रिय महिलाएं सदस्य भी थी।