बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) थाना गणपति नाका, बुरहानपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े भाई मोहम्मद रमजान 48 वर्ष पिता गुलाम मुस्तफा निवासी आलमगंज बुरहानपुर द्वारा अपने छोटे भाई मोहम्मद खुर्शीद उम्र लगभग 40 वर्ष पिता गुलाम मुस्तफा, निवासी आलमगंज बुरहानपुर का मर्डर करने का मामला प्रकाश में आया है । मोहल्ला वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नल पर मृतक खुर्शीद की पत्नी कपड़े धो रही थी और पानी के छींटे बड़े भाई रमजान के शरीर पर जाने से नाराज होकर उसने अपने छोटे भाई का दोपहर में लगभग 1:30 बजे मर्डर कर दिया है । थाना गणपति नाका में अपराध क्रमांक 111/2020 अंतर्गत धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक की लाश परिवार वालों के सुपुर्द की गई । लगभग 7:00 बजे गंगा कब्रिस्तान में मृतक को सुपुर्द ए खाक किया गया । मोहल्ले वालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी शाइस्ता अगर अपनी ननद के घर शरण नहीं ली होती और मोहल्ले वालों ने बीच बचाओ नहीं किया होता तो मृतक की पत्नी का भी मर्डर होना संभावित बताया गया है । बताया जाता है कि जगह की तंगी होने से मृतक खुर्शीद अपनी ससुराल में रहता था किंतु वर्तमान परिस्थितियों के कारण शरण लेने के लिए वह अपने घर में आया हुआ था । मृतक के परिवार में पत्नी शाइस्ता है जबकि मृतक के बच्चे नहीं हैं । आरोपी बड़े भाई द्वारा मृतक छोटे भाई से इसके पूर्व भी लगभग एक डेढ़ साल पूर्व विवाद करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।