शुक्रवार, 6 मार्च 2020

बैतूलमाल सोसाइटी बुरहानपुर द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020

                 


*बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)* सेकुलर संस्था: बैतूल माल सोसाइटी, बुरहानपुर के संयोजक मोहम्मद सादिक जहाज वाला ने बताया कि मुख्यमंत्री निकाह  स्कीम के तहत बैतूलमाल संस्था द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन इंशा अल्लाह 11 अप्रैल 2020 को आयोजित होगा । उक्त सामूहिक निकाह की तारीख शासन द्वारा निर्धारित एवं घोषित की गई है ।  बैतूल माल संस्था द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक निकाह में शामिल होने के वाले पात्र इच्छुक आवेदकों से बैतूल माल संस्था संयोजक मोहम्मद सादिक जहाज वाला ने अपील की है कि जो आवेदक इस सामूहिक निकाह में शिरकत करने के इच्छुक हो, वे अपने आवेदन पत्र समस्त सह पत्रों सहित 25 मार्च 2020 तक अथवा इसके पूर्व बैतूलमाल सोसाइटी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं अथवा फहद जहाज वाला (मोबाइल नंबर 97533-89444), फरीद अंसारी मोबाइल नंबर 88713-65 445) शोएब शाकिर साहब (मोबाइल नंबर 97707-03301) पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं । एमएस जहाज वाला ने इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...