बुधवार, 18 मार्च 2020

बेंगलुरु में कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह के साथ हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार ,विधायकों को बंधक बनाए जाने के विरोध में सौपा ज्ञापन*



मध्यप्रदेश सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में बीजेपी द्वारा बैंगलुरू में बंधक बनाये गए विधायकों को रिहा कराने गए मध्यप्रदेश कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार माननीय दिग्विजयसिंह जी, कांतिलाल भूरिया जी,जीतू पटवारी जी,सचिन यादव जी,आरिफ मसूद जी सहित कई कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस विधायकों, नेताओं के साथ कर्नाटक पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में आज  मंगलवार 18 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर माननीय राष्ट्रपति मोहदय के नाम युवा नेता नूर काजी के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा गया कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर श्री आर.टोपो साहब को ज्ञापन सौपा गया जिसमें राष्ट्रपति मोहदय से मांग की गई की जल्द ही राष्ट्रपति मोहदय इस मामले में हस्तक्षेप करें।



कांग्रेस नेता नूर काजी ने कहा कि मौजूदा हालात में कर्नाटक में बंन्धक विधायकों को मध्यप्रदेश में वापस लाने की मांग ज्ञापन में की गई जिससे वे अपने परिजनों क्षेत्र की जनता से मिल सके विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकें। जिससे ये साफ हो जाये कि वे कांग्रेसी विधायक है और कांग्रेस के साथ है।
कोंग्रेस नेता इदरीस खान, शैली कीर,रिंकू टाक,विनोद मोरे,मेहमूद राजा,जावीद कुरेशी,शिवम महाजन,वसीम कुरेशी,दिलीप निभोरे,मो.रईस,समीर बागवान,ईश्वर इंगले,अफजल अहमद,फ़ुजैल शफीक, नितिन गवाई, सुरेश इंगले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...