हरदा । पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। । राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) की अविलंब मांग को लेकर भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल 2020 नामक अखिल भारतीय स्तर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है देश के ऊर्जावान सक्षम व अच्छे युवा वक्ताओं को राष्ट्रीय मंच पर एक अवसर प्रदान करना है। जिसके द्वारा वे अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से देश की नई पीढी को सहभागी लोकतंत्र के मार्ग पर चलने हेतु पे्ररित कर सके। इस प्रकार उपर्युक्त भाषण प्रतियोगिता के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस देशभर के युवाओं का आह्वान करती है कि आप भारत में बेरोजगारी शीर्षक पर भाषण के जरिए अपने विचार प्रस्तुत करें।
उक्त भाषण प्रतियोगिता में हरदा जिले के समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं देश में बढ़ रही बेरोजगारी के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामकृष्ण सेठी, द्वितीय हरीश गोहिया, तृतीय मुजाहिद को ने प्राप्त किया। यहाँ से चयनित वक्ताओं को 23 मार्च को नई दिल्ली में भाषण देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही नेतृत्व विकास के मध्यम से युवाओं को युवक कांग्रेस में प्रवक्ता बनने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
इस इस अवसर पर योगानंद राजपूत, योगेश चौहान कृष्णा विश्नोई, धर्मेंद्र शिंदे, मुकेश यादव, सुरेंद्र दुधे, आयुष दुबे, विनय मालवीय, अभिषेक केवट, शिवानी साहू, श्यामलाल गंगवाल, हरीश गोहिया, विनोद माणिक, दसरथ नागराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान