*मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हर पंचायत में सेनेटाइजर छिड़काव के निर्देश दिए हैं।*
*भगवानपुरा नगर में एवं ग्राम पंचायत पिपलझोपा व धुलकोट,काबरी में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु।ग्राम पंचायतों द्वारा दवाई एवं सेनेटाइजर का जगह-जगह छिड़काव किया जा रहा है। एवं एक और भगवानपुरा एवं काबरी के युवाओं ने कोराना से लड़ने के लिए मिशाल पेश की रोड़ पर न निकले हेतु चौराहों पर एवं रोड़ स्लोगन लिख कर लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस में भगवानपुरा पुलिस का भी मिल सहयोग मिल रहा है।