भगवानपुरा -( प्रदीप महाजन)-भगवानपुरा मे भोंगर्या हाट में पहाड़ी क्षेत्र से उमड़ा समाज के लोगो का जनसैलाब आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक उल्लास भरे माहौल में आदिवासी समाज के युवक युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में सजकर भोंगर्या हाट देखने पहुँचे । भोंगर्या हाट में समाजजनों ने खूब खरीदारी की वही बच्चो ने झूलो एवं कुल्फी आइसक्रीम का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही युवको ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भोंगर्या हाट की शुभकामनाये दी ।
पर्व में बाजारों में खरीदारी होगी। बांसुरी, ढोल व मांदल की थाप कुर्राट भरी। भगोरिया हाट में खाद्य सामग्री के लिए दुकानदारों ने मीठी सेव व अन्य खाद्य सामग्री तैयार की है। वही भगवानपुरा थाना प्रभारी वरुण तिवारी पूरे पुलिस बल के साथ मुस्तेद थे।