बुधवार, 11 मार्च 2020

भोपाल दूरदर्शन पर  आयोजित मुशायरे में बुरहानपुर के दो शायरों की शिरकत और नुमाइंदगी*।        

     


   *बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)*।  दूरदर्शन भोपाल की तत्वधान में दूरदर्शन स्टूडियो 11 मार्च बुध को एक मुशायरा आयोजित किया गया, जिसमें  बुरहानपुर के शायर आबिद नज़र और मुख़्तार नदीम ने शिरकत और नुमाइंदगी की। शायर आबिद नजर ने बताया कि शायरों में ज़िया फरमानी, ज़हुर शाहिद खंडवा, हारुन फ़िराक़ और नदीम अाफ्ताब ने शिरकत और नुमाइंदगी की। संचालन ज़िया फरमानी ने किया । इसके प्रसारण की तिथि और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...