रविवार, 8 मार्च 2020

ब्लॉक महिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा कामकाजी महिलाओं का किया गया सम्मान*


हरदा ।  महिला दिवस के मौके पर ब्लॉक महिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा गरीब कामकाजी महिलाओं का दूध डेरी क्षेत्र में माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
महिला कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष राजवंती लखोरे ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों से कम नही आंकना चाहिए, आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है महिलाओं को अपने वजूद को पहचानकर आगे बढ़ना चाहिए


प्रदेश प्रशिक्षक गोविंद  व्यास ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले और आजादी के बाद भी बच्चियो को आगे बढ़ाने के प्रयासरत रही है, और महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है
उन्होंने कहा कि आज हम यहां गरीब बस्ती में इसलिये आये है कि सर्वप्रथम यहां की बच्चियो और महिलाओं को आगे बढ़ाया जाए व उन्हें उनके हक दिलवाए जाए ।


महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष सुष्मिता राजपूत ने कहा कि इस पुरुष प्रधान देश मे महिलाओं को अपने अस्तित्व की लड़ाई स्वयं लड़ना होगी व उन्होंने महिलाओं को पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि व अनेक योजनाओं की जानकारी दी ।


महिला सेवा दल प्रदेश सचिव ज्योति दमाड़े में महिलाओं को उनके हक के बारे में समझाया और उन्होंने महिलाओं को पुरुषों से कम नही आंकने की सलाह दी ।


युवा कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने महिलाओं से कहा कि जिस तरह से आप लड़को को आगे बढ़ाते हो उसी तरह से आप लड़कियों को भी पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ने में मदद करे व बच्चियो का विवाह बालिग होने पर ही करे ।


अंत मे महिलाओं का सम्मान कर नाश्ता कराया गया ।
इस मौके पर पूर्व पार्षद राकेश सुरमा, अधिवक्ता मोहनलाल  लखोरे, सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि बंसल, कलावती चोलकर, अर्चना चौरे, कोकिला उमरिया, हिमांशु ओनकर व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...