*बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)* बुरहानपुर के प्रसिद्ध फिल्म कहानी लेखक, शायर, इतिहास के जानकार एवं सरकारी शिक्षक कमरुद्दीन फलक उर्फ विद्वान उद्दीन फलक द्वारा लिखित कहानी पर आधारित पंजाबी फिल्म " पंजाब " आज 6 मार्च 2020 गुरुवार को शाम 7:30 बजे पीटीसी इंटरनेशनल पंजाबी चैनल पर रिलीज़ होगी । उल्लेखनीय है कि कमरुद्दीन फलक द्वारा लिखित कहानी पर आधारित प्रथम पंजाबी फिल्म रब रखा विगत वर्ष रिलीज होकर काफी लोकप्रियता प्राप्त करने के साथ रब रक्खा को 17/2/2020 को बेस्ट पंजाबी फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया था ।
बुरहानपुर के सपूत कमरुद्दीन फलक की दूसरी पंजाबी फिल्म रिलीज होने पर बुरहानपुर वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी बुरहानपुर का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर रोशन करेंगे ।