शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बुरहानपुर में कोरोना वायसर के संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार व संडे बाजार बंद रखने कलेक्टर ने दिये निर्देश


बुरहानपुर- मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की जिले में रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। जिसके अंतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार, संडे बाजार सहित अन्य बाजार दिनांक 22 मार्च, 2020 रविवार को बंद रहेंगे।
कोविड-19 कोरोना वायरस का सामना करने के लिए जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर ना निकले क्योंकि इस स्थिति में खुद का बचाव जरूरी है। अपने परिवार के साथ समय बिताये। अस्पतालों में अतिरिक्त दबाव ना बनाये, आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल के माध्यम से ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सक से संपर्क कर परामर्श ले सकते है। अनावश्यक रूप से समूह बनाकर एकत्रित ना होवे। अधिक से अधिक समय अपने घर में रहने का प्रयास करें।
इस लड़ाई में सभी का सहयोग अपेक्षित है ‘‘कोरोना वायरस से घबराये नहीं सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें‘‘। कलेक्टर ने पुनः सभी जिलेवासियों से आव्हान किया है कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करें। जिला प्रशासन सदैव आपके लिए तत्पर है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...