बुरहानपुर-जिले मे प्रभावित देशो से आये यात्रियो की सतत् निगरानी जारी है अभी तक स्वास्थ्य विभाग व्दारा 17 यात्रियों को टेªस कर लिया गया है जो कि कोरोना वायरस प्रभावित देशो से आये हुए है। आज 19 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व्दारा 6 यात्रियो की इमेल के माध्यम से जानकारी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है, जिसमे एक ही परिवार के 4 यात्री साउथ कोरिया से आये हुए थे और दो यात्री दुबई से आये हुऐ है। इमेल मे दिये गये पते एवं मोबाईल नं. से विभाग से सभी यात्री को केवल एक घंटे मे ही टेªस कर लिया गया।
स्वास्थ्य विभाग व्दारा सभी यात्रियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनसे सेल्फ रिपोर्टिंग फार्म भर लिया गया है किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण नही है अगले 14 दिनो तक उन्हे होम आईसोलेशन पर रखा गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था देखने हेतु कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने आज प्रातः 11. बजे जिला चिकित्सालय मे बने आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारेन्टाईन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ.शकिल अहमद खान को व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की आशा एवं ए.एन.एम. व्दारा समुदाय मंे जाकर लोगो का सही तरीके से हाथ धोने, भीड-भाड से दूर रहने एवं खांसते-छिंकते समय नाक पर रूमाल रखने की जानकारी दे रही है। स्वास्थ्य विभाग व्दारा सभी मैदानी कर्मचारियो को कोरोना वायरस के संबंध मे प्रशिक्षण देना जारी है।