*बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी, उतावली सराय, बुरहानपुर के संचालक मुफ्ती रहमतुल्लाह कासमी एवं मेहदे अली मियां नदवी, ट्रांसपोर्ट नगर, बुरहानपुर के सेवकगण हाफिज, डॉक्टर, मौलाना, मास्टर सलीम गिन्नौरी एवं मौलाना असरार अहमद नदवी ने बताया कि उनके मदरसों का वार्षिक सम्मेलन 19 मार्च 2020 को आहूत किया गया था, जिसमें धार्मिक इस्लामिक विद्वानों के आने की स्वीकृति प्राप्त थी, किंतु देश कोरोना वायरस के कारण विपरीत परिस्थितियां निर्मित होने से एवं दूरगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दोनों संस्थाओं का वार्षिक सम्मेलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी तिथियों की पृथक से विधिवत घोषणा की जावेगी ।