सोमवार, 2 मार्च 2020

देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों/एकल समूह के निष्पादन की व्यवस्था वर्ष-2020-21 हेतु ऑनलाईन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने हेतु 5 मार्च से 12 मार्च निर्धारित

 


बुरहानपुर- (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्र-77 दिनांक 25/02/2020 में कंडिका क्र-14 (क) 1 एवं कंडिका क्र-68 में आंशिक संशोधन कर मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्र-84 दिनांक 28/02/2020 राजपत्र जारी किया गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि निष्पादन कार्यक्रम में संशोधित किया गया है।  
ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) के माध्यम से एकल समूह के निष्पादन की तिथियां एवं कार्यक्रम, ई-टेण्डर (क्लोज बिड) हेतु ऑनलाईन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने हेतु 5 मार्च, 2020 प्रातः 10 बजे से दिनांक 12 मार्च, 2020 को अपरान्ह 1 बजे तक। ई-टेण्डर (क्लोज बिड) हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि 12 मार्च, 2020 अपरान्ह 2 बजे से। ई-टेण्डर (ऑक्शन) प्रारंभ एवं बंद होने की तिथि दिनांक 13 मार्च, 2020 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक (तत्पश्चात 15 मिनिट के अंतराल में बोली दिये जाने पर आगामी 15 मिनिट के लिए समयावृद्धि में वृद्धि)। जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि ऑक्शन पूर्ण होने पर।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...