मंगलवार, 3 मार्च 2020

ढ़ोल मांदल की थाप  पर भरी कुर्राट।*


*भगवानपुरा  ।* -  भगवानपुरा तहसील के वन ग्राम पिपलझोपा में पहले भोंगर्या हाट में पहाड़ी क्षेत्र से उमड़ा समाज के लोगो का जनसैलाब आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक उल्लास भरे माहौल में आदिवासी समाज के युवक युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में सजकर भोंगर्या हाट देखने पहुँचे । पिपलझोपा भोंगर्या हाट में समाजजनों ने खूब खरीदारी की वही बच्चो ने झूलो एवं कुल्फी आइसक्रीम का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही युवको ने  एक दूसरे को  गुलाल लगाकर भोंगर्या हाट की शुभकामनाये दी । 



आज से 7 दिवसीय भगोरिया पर्व की शुरुआत हुई है। आज पहला भगोरिया हाट पिपलझोपा व मोहना में लगा।इस 7 दिवसीय भगोरिया पर्व में बाजारों में खरीदारी होगी। बांसुरी, ढोल  व मांदल की थाप कुर्राट भरी। भगोरिया हाट में खाद्य सामग्री के लिए दुकानदारों ने मीठी सेव व अन्य खाद्य सामग्री तैयार की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...