मंगलवार, 17 मार्च 2020

डॉक्टर यासीन कुददुसी की पुस्तक शहरे दिलकशा बुरहानपुर का विमोचन संपन्न*।        

                                   


 *बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* तनवीर रजा बरकाती ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर यासीन कुद्दुसी ( पूर्व संचालक, पुरातत्व विभाग, नागपुर, महाराष्ट्र) की ऐतिहासिक निबंधात्मक पुस्तक *शहर-ए- दिलकशा बुरहानपुर* का विमोचन 16 मार्च 2020, सोमवार को, रात्रि 9:00 बजे, सैफिया हमीदिया यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, गणपति नाका, बुरहानपुर में ऑल इंडिया उर्दू राब्ता कमेटी बुरहानपुर एवं दारुस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में यूनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के सचिव हाजी हमीद उल हक अंसारी के शुभ हाथों से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं यूनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी हमीदुद्दीन क़ाज़ी नेकी । इस अवसर पर मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ, कमरुद्दीन फलक, डॉक्टर इसरार अंसारी, उस्ताद लतीफ शाहिद, प्राचार्य मोहम्मद नौशाद, तनवीर रजा बरकाती ने अपने विचार व्यक्त किए । सभी वक्ताओं ने पुस्तक के प्रकाशन को एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए बुरहानपुर की शैक्षणिक, साहित्यिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को संभालने और उनका उन्नयन करने की आवश्यकता बताई ।



पुस्तक के लेखक डॉक्टर यासीन कुद्दूसी ने भी अपने विचार व्यक्त कर मार्गदर्शन दिया।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शायर जमील असगर ने किया एवं आभार प्रदर्शन रियाज़ मसूद और शऊर आशना ने किया । कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में साहित्यिक जगत के लोगों ने शिरकत की ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...