*बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* मध्यप्रदेश में एनपीआर पर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एनपीआर लागू नहीं करने की घोषणा तो की है लेकिन गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से इस की विधिवत घोषणा आवश्यक है । मध्य प्रदेश के प्रख्यात पत्रकार कांग्रेस प्रवक्ता एवं विधि विशेषज्ञ सय्यद खालिद कैस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस आशय की मांग की है कि 01 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होने वाली एनपीआर पर वह स्थिति स्पष्ट करें । सैयद खालिद कैस के अनुसार केवल घोषणा करने से कुछ नहीं होगा । उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस मामले को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करके एवं विधानसभा से स्वीकृत कराने के पश्चात इसकी विधिवत घोषणा आवश्यक है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के उपरांत भी स्थिति स्पष्ट नहीं होने से जनता में संशय एवं भरम बना हुआ है ।