गुरुवार, 5 मार्च 2020

गंदगी से कालोनीवासी हो रहे परेशान, बीमारियां फैलने का अंदेशा

        


बड़वाह-नगर से जुड़ी बड़वाह कस्बा पंचायत क्षेत्र में डेमेज नाली के पानी की निकासी सही नही होने से कालोनीवासी रुके पानी की बदबू से परेशान हो रहे है ।भाजपा ग्रामीण मंडल  महामंत्री एन.एस. सोलंकी ने बताया कि विगत 3 महीने से जनपद पंचायत सीईओ बी एल पंवार को शर्मा कालोनी व रेवा नगर में डेमेज नाली की समस्या से अवगत करवाया है ।उन्होंने पंचायत के प्रभारी सचिव सुनील प्रजापत को इस समस्या के निराकरण हेतु कहि बार कहा ,लेकिन आज तक उक्त समस्या का समाधान नही किया गया ।कालोनीवासी डेमेज नाली में रुके गंदे पानी की बदबू से परेशान है ।



यही समस्या हाउसिंग बोर्ड कालोनी,विवेकानंद कालोनी ,सरस्वती नगर, रेवा नगर में भी व्याप्त है ,लोग परेशान हो रहे है ,लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर जू नही रेंग रही है ,जबकि उक्त पंचायत में भारी भ्रटाचार का मामला भी उजागर हुआ था उसकी जांच चल भी रही है ।कालोनीवासी यो ने मांग की है कि उक्त समस्या का समाधान एक सप्ताह में नही हुआ तो पंचायत क्षेत्र से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायत जिला कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ,व क्षेत्रीय विधायक  ,प्रभारी मंत्री को की जाएगी व आने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...