सोमवार, 16 मार्च 2020

हज प्रशिक्षण शिविर में हज के अरकान की दी गई जानकारी, 5 हज सेवकों का किया गया सम्मान, हज मार्गदर्शिका पुस्तिका का किया गया  वितरण*।          


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)* मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्थानीय दानिश स्कूल, चंद्रकला, बुरहानपुर में शाही जामा मस्जिद के मुतावल्ली सैयद तमजीद बाबा मियां की अध्यक्षता में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें हज कमेटी ऑफ इंडिया एवं निजी टूर ऑपरेटर के माध्यम से पवित्र हज यात्रा 2020 पर जाने वाले हाजियों ने शिरकत की । इस प्रशिक्षण शिविर को हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान (खंडवा), राष्ट्रीय महामंत्री हाजी आरिफ अंसारी नाज़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल और धार्मिक विद्वान एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया के हज ट्रेनर मौलाना नदीम बेग ने संबोधित करते हुए उपस्थित हाजियों को अरकान की बारीकियों से अवगत कराया ।



कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान (खंडवा), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, राष्ट्रीय महामंत्री हाजी आरिफ अंसारी नाज, जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली दादा, जिला महामंत्री अब्दुल रजाक सिद्दीकी, कार्यालय सचिव मोहम्मद शाहिद शेख, संस्था के विधि सलाहकार एडवोकेट फरीद अहमद, बुरहानपुर जिला हज कमेटी के उपाध्यक्ष रियाज़ उल हक़ अंसारी, हज वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एडवोकेट जावेद मियां एवं मुदस्सिर कुरेशी आदि ने शिरकत की । इस अवसर पर पवित्र हज यात्रा पर जाने वाली तीर्थयात्रियों को हज मार्गदर्शिका की पुस्तिका उर्दू एवं हिंदी में भेंट की गई । कार्यक्रम के मुख्य संचालक मुकीत खान खंडवा ने कार्यक्रम के उद्देश पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए आगामी अप्रैल माह 2020  में होने वाले प्रदेश अधिवेशन की जानकारी भी उपलब्ध कराई । प्रशिक्षण शिविर में हाजियों की सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान, बैतुल माल सोसाइटी बुरहानपुर  के संयोजक मोहम्मद सादिक जहाज वाला, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद कलीम अंसारी, सईद अहमद विसाल उद्दीन एहमद(रशीद बुक डिपो) एवं श्रीमती मेहलक़ा अंसारी को उनके उल्लेखनीय सेवाओं के लिए निशाने यादगार एवं प्रशस्ति पत्र आदि देकर समस्त हाजियों के सम्मुख सम्मानित किया गया ।



कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन हाजी मतीन अजमल ने किया एवं उपस्थित जनों का, सहयोगियों का एवं दानिश स्कूल बुरहानपुर के पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । बैतूल माल संस्था द्वारा संपन्न होने वाले हज प्रशिक्षण शिविर की जानकारी उपस्थित जनों को देकर  निशुल्क प्रशिक्षण से लाभान्वित होने की अपील की गई है । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश हज कमेटी के माध्यम से इस वर्ष पवित्र हज यात्रा हेतु बुरहानपुर जिले से 184  हाजियों का चयन हुआ है तथा 06 हाजी प्राइवेट टूर के माध्यम से इस प्रकार बुरहानपुर जिले से फिलहाल 190 यात्री को पवित्र हज यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...