बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) खानकाह व दरगाह हजरत चुप शाह वली RA बुरहानपुर के सज्जादा नशीन और मुतवल्ली अलहाज मोहम्मद यूनुस शाह मदनी, डॉक्टर महबूब अंसारी और उर्स कमेटी के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों ने बताया कि दरगाह शरीफ के तीन दिवसीय उर्स का आयोजन 26, 27 और 28 मार्च 2020 को अपनी पूर्व परंपरा एवं खानकाही रीति रिवाज अनुसार इस वर्ष स्थानीय स्तर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर बहुत संक्षिप्त में आयोजित होगा। दरगाह शरीफ के मुतवल्ली हाजी मोहम्मद यूनुस शाह मदनी और डाक्टर महबूब अंसारी ने बुरहानपुर के बाहर, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं और जायरीन से अपील की है कि देश की वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में, ट्रेनों के स्थगित होने के कारण और कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष सभी श्रद्धालु और जायरीन जहां है, जिस स्थान पर हैं, उस स्थान पर से ही अपनी अपनी श्रद्धा और क्षमता अनुसार दुरूद और फातिहा के माध्यम से अपनी श्रद्धा और अपना प्रेमभाव व्यक्त करके पुण्य लाभ प्राप्त करने के साथ समस्त भारतवासियों के लिए, भारत की सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें । उर्स में इस वर्ष बाहरी व्यक्ति शिरकत ना करें ।