नोवेल कोरोना वायरस (COVID .19) मीडिया बुलेटिन
-
बुरहानपुर- वर्तमान मे नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी ने विश्वव्यापी महामारी को रूप ले लिया है। कोविड -19 के प्रकरण विश्व के 201 देशों में दर्ज किये गये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनूसार आज दिनांक 31/03/2020 को पुरे विश्व में 5 लाख 89 हजार 995 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिनमें 26494 की मृत्यु हुई है, भारत मे अब तक 1440 नोवेल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण एवं 48 मृत्यु दर्ज की गई है।
जिला बुरहानपुर में कोविड-19 की स्थिति निम्नानुसार है।
विवरण संख्या
नये यात्री जिन्हे ऑब्जर्वेशन मे रखा गया है । 04
यात्री जिनके व्दारा 28 दिन का क्वारेन्टाईन पीरियड पूर्ण किया गया है। 10
यात्री जो जिले के बाहर ट्रेस किये गये है । 25
यात्री जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है/था 01 डिस्चार्ज
यात्री जिन्हे होम क्वारेन्टाईन किया गया है । 45
संदिग्ध मरीजो की संख्या जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है । 00
संदिग्ध यात्रियो की संख्या जिन्हे क्वारेन्टाईन सेंटर मे रखा गया है 00
कोरोना वायरस के लिये आज दिनांक तक लिये गये नमूनो की संख्या 01
पॉजिटीव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 00
नेगेटिव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 01
अभी तक सर्दी -खांसी एवं बुखार का परीक्षण किये गये मरीजो की संख्या दिनांक 31 मार्च 2020 तक 1963
नॉन कॉन्टेक्ट डिजिटल थर्मामीटर से जांच किये गये मरीजो की संख्या 401
जिला बुरहानपुर मे कोविड-19 के लिये लॉजिस्टीक की स्थिति निम्नानुसार है ।
विवरण संख्या
Disposable Three Layer Surgical 26600
Lyso (5Ltr)Solution 126
N-95 Mask 1118
Sodium Hypochlorite 5% solution 95
Surgical Spirit (500ml) 900
Latex Examination Goves (Large) 6500
Latex Examination Goves (Small) 37000
Fogging Solution (5Ltr) 43
PPE kit 90
VTM 64
Puls OXymeter 46
Hand sanitizer 259
अब तक कुल विदेश से आये 55 यात्रियो की जानकारी स्टेट पोर्टल पर अपलोड की गई है। ,http://mphealthresponse.nhmmp.gov.in/covid_admin/manage/login
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित देशो से एवं राज्यो से आने वाले नये संभावित प्रकरणो को निरंतर दर्ज कर सर्वेलेन्स एवं आईसोलेशन मे रखा जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग व्दारा एक ऑन लाईन गूगल स्प्रेड शीट का निर्माण किया गया है जिससे जिले व्दारा किये जा रहे कार्यो की एवं संसाधन, लॉजिस्टीक की उपलब्धता की ऑन लाईन मॉनिटरिंग की जा रही है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार यदि जिले मे कोई प्रकरण कोरोना वायरस पॉजिटीव दर्ज होता है तो पॉजिटीव व्यक्ति के निवास स्थान से 3 कि.मी. की परिधि में ब्वदजंपदउमदज च्संद के निर्देष अनुसार प्रत्येक परिवार का होम विजिट किया जावेगा। ऐसे प्रभावित क्षेत्र को पूर्णतः लॉकडाउन किया जावेगा। होम विजिट के लिये क्लस्टर स्तर पर सभी मैदानी अमलो की ड्यूटी लगाई जावेगी। इस कार्य हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता एवं निर्देष पर सभी विभाग जैसे नगरीय निकाय शहरो में एवं पंचायत गांवो मे सक्रिय रहकर कोविड की रोकथाम एवं नियंत्रण का कार्य संपादित करेंगे।
जिला स्तर पर कॉन्टेक्ट टेªसिंग, सर्वेलेन्स एवं संभावित कोविड मरीजो की खोज किये जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय, सेक्टर स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय टीमों व्दारा कार्य किया जा रहा है। जिले के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थाओ मे सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजो की स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। होम क्वारेंटाईन मे रखे गये संभावित यात्रीयो की निगरानी करने हेतु मेप आई.टी. व्दारा सार्थक एप लॉंन्च किया गया है। प्रषासन व्दारा स्वयं सेवी संस्थाओ बीमारी के उपचार एवं बचाव के कार्य एवं जागरूकता लाई जा रही है। राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारीयो के 6 वर्टीकल समूह बनाये गये है जो लगातार जिलो के संपर्क एवं निगरानी कर रहे है। जिले में कलेक्टर एवं जिला प्रषासन व्दारा सोषल डिस्टेन्सिंग के माप दंडो का पालन करते हुए आवश्यक सेवाओ को बिना बाधाओ के जारी रखा जाना सुनिश्चित किया गया है। कोरोना के अलावा अन्य बीमारी के मरीजो तथा सामान्य सर्दी खांसी के मरीजो को जिला चिकित्सालय के टेली मेडिसीन के व्दारा डॉ. राजेष सोलंकी, डॉ. सुरभि षाह एवं डॉ.यामिनी भुषण शास्त्री व्दारा चिकित्सकीय सलाह टेलीमेडिसीन मोबाईल नं. 94794-33401 पर 24x7 सेवा दी जा रही है।
नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर 07325-242042 स्थापित किया गया है, कॉल सेंटर पर कॉल करने पर जिले मे स्वास्थ्य विभाग व्दारा गठित 4 मोबाईल टीमों व्दारा बाहर से आये यात्रियो का एवं बीमार व्यक्तियो का तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जिले में कोविड 19 के सर्वेलेन्स, इन्वेस्टीगेशन एवं नियंत्रण कार्ययोजना हेतु जिला स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। इसी तरह ब्लॉक स्तर पर दो सब रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक सेक्टर स्तर पर कुल 13 कॉम्बेट टीम बनाई गई है, सभी टीमो मे चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स/एन.एन.एम. लेब टैक्नीशियन, सुपरवाईजर एवं वाहन चालक चिन्हांकित किया गया है।
जिला महामारी नियंत्रक रविन्द्रसिंह राजपूत ने बताया भारत सरकार की गाईडलाईन अनुसार जिस क्षेत्र मे 5 से अधिक विदेश से आये यात्री हो उन्हे संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया जावे, जिले मे लालबाग क्षेत्र को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है जहा 6 यात्री अलग-अलग निवासरत है। इन सभी यात्रियो को होम क्वारेन्टाईन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। सभी यात्रियो के घर के बाहर बैनर लगाया जावेगा, जिसमे यात्री का नाम पता एवं घर पर निवास रत सदस्यों की संख्या लिखी रहेगी और बैनर की हेडिंग होगी यह घर क्वारेंटीन अंतर्गत है दिनांक .................... से दिनांक ................... तक कोरोना वायरस कोविड -19 के कई व्यक्तियो मे 28 दिनो तक कोई लक्षण नही आते है लेकिन वे दूसरो को संक्रमित न करे इसलिये यह जिला प्रशासन व्दारा बैनर लगाये जायेगा।