हरदा । श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज विकास समिति जिला हरदा द्वारा अक्षय तृतीया 26 अप्रैल दिन रविवार को होने वाले जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल गोलिया एवं जाट समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार पटेल और कार्यकारिणी के सभी सदस्य और सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें *ओम घटियाला भैरोपुर* को सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह समिति का *नवनिर्वाचित अध्यक्ष* चुना गया बैठक में उपस्थित प्रेम नारायण भारी, देवीसिंह पटेल,दुर्गा प्रसाद गोलिया,प्रेम नारायण मामू जेवलिया,सतनारायण सिरोही, रामनिवास घाशल,विनय पटेल,राजा डुडी , कमल मुहाल,मनोज डूडी,गौतम पटेल कुड़िया,ओम खेरवा,युवा विजय जेवलिया,सुदीप बेड़ा,अंकित चौयल,संतोष जानी,गोविंद घटेला,राजू रिणवा,सोनू बढ़ियार एवं समाज के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित ।
हरदा से मुईन अख्तर खान