*बुरहानपुर/ जबलपुर (मेहलक़ा अंसारी)* जबलपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने जबलपुर में देखते ही गोली मारने संबंधी,जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह फेक है। इसका उन्होंने खंडन किया है और कहा है कि लॉकडाउन से इसका सरोकार नहीं है। इस अफवाह को फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने जनता से आग्रह किया है, कि कोई अफवाह न फैलाएं, झूठी और बेबुनियाद अफवाहों से बचें। न ही ऐसी किसी जानकारी को शेयर करें, ऐसा करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।