हरदा/देश मे जारी लॉकडाऊन पर जहां सभी दल दलगत राजनीति से हटकर सहयोग का विश्वास जता रहे हैं ऐसे समय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, संकट के इस समय मे हम पूरी जिला कांग्रेस और हमारे कार्यकर्ता जिले की जनता के साथ है।ऐसे मुश्किल समय मे जनता की हर जरूरत के लिए हम जनता के साथ है, हरदा जिले की जनता हमारे परिवार की तरह है और कोरोना संक्रमण के खिलाफ जनता की सेवा हेतु हम हर सम्भव प्रयास करेंगे।
पँवार ने कहा कि क्षेत्र की जनता को जहाँ भी किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो वो मुझसे सीधे मेरे मोबाइल नम्बर 9826326453 पर कॉल कर बात कर सकते है।
जिले की जनता को हर सम्भव सहायता जिला कांग्रेस द्वारा की जाएगी।
हरदा से मुईन अख्तर खान