बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल ने आज पुन: वीडियो के माध्यम से जिला वासियों से रूबरू होकर आज 26 मार्च 2020 को प्रयोग के तौर पर की गई व्यवस्था के संबंध में अपनी बात रखी । आज की व्यवस्था पर एक तरह से कलेक्टर महोदय ने भीड़ बढ़ने पर अपनी नाराजगी का इजहार किया। साथ ही व्यापारियों से सामंजस्य स्थापित कर जनता को डोर टू डोर अनाज एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने शासन प्रशासन की ओर से अपने संकल्प स्पष्ट किया । कलेक्टर बुरहानपुर का यह वीडियो उन्हीं की ज़बानी श्रवण कर सकते हैं।