बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला हज कमेटी, बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि खिदमत ए KHALQ, NGO, के तत्वाधान में थाना गणपति नाका क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर एवं आसपास,मस्जिद जकरिया नई बस्ती, दरगाह चुप शाह के पीछे, दोपहर एवं शाम का भोजन थाना गणपति नाका प्रभारी चैन सिंह उइके, लियाकत मंसूरी, एएसआई, डाक्टर हूमैर क़ाज़ी, शेख फिरोज, अर्सलान शेख, हमीदुल्लाह खान डायमंड प्रेस आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया । इस पुनीत कार्य में थाना गणपति नाका प्रभारी एवं उनकी टीम एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।